लखनऊ, NOI । समाजवादी पार्टी में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही टिकट को लेकर घमासान मच गई है. खास करके शिवपाल यादव के समर्थकों को टिकट नहीं मिलने और काटे जाने का डर सबसे अधिक सता रहा था. जबकि सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव को भी मुख्यमंत्री अखिलेश द्वारा टिकट नहीं दिए जाने की काफी चर्चा है. जिसके कारण शिवपाल खेमा थोड़ा नाराज भी चल रहा है. इन सब बातों को लेकर ही गुरुवार को शिवपाल ने सैफई में एक कार्यक्रम के दौरान अपना सब्र तोड़ते हुए एक बड़ा ऐलान कर दिया।
कहा जा रहा है सपा की साईकिल के लिए जारी दंगल के बाद कल पहली बार शिवपाल सैफ़ई पहुंचे. जहां उन्होंने अपने सभी अजीज़ कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की पार्टी में जो कुछ भी हुआ उसके बाद उनका मन चुनाव लड़ने का नहीं हो रहा है लेकिन फिर भी वो अपने कार्यकर्ताओं को नहीं छोड़ सकते हैं. इसलिए वो इस बार भी जसवंतनगर सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. कहा जा रहा है कि शिवपाल ने इतना कहते ही सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।
इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि पार्टी में जो कुछ भी हुआ है उसका कारण भीतर घात है. भीतर घात करने वाले लोगों ने पार्टी में घमासान मचा दिया. इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके कुनबे पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि उन लोगों के पास धन और बल है लेकिन हमारे पास नेताजी(मुलायम सिंह यादव) है. अंत में उन्होंने यह भी कहा कि वो हमेशा गलत लोगों का विरोध करते रहे है और आगे भी करते रहेंगे।