28 C
Lucknow
Tuesday, November 5, 2024

सपा में शक्ति प्रदर्शन,भावुक हुए अखिलेश, बोले- पार्टी से अलग हुआ हूं, पिता से नहीं

लखनऊ ।NOI – यूपी के सीएम अखिलेश यादव के पांच कालिदास मार्ग स्थित उनके आवास पर उनके समर्थक विधायकों व मंत्रियों के बीच जारी है। उम्मीद की जा रही है कि बैठक में सीएम कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं। बैठक में भावुक हुए अखिलेश। बोले- मैं पार्टी से अलग हुआ हूं, पिता से नहीं।

– मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास पर जारी बैठक में 160 से ज्यादा विधायक व 25 मंत्री मौजूद।

-वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री आजम खान मुलायम सिंह से मिलने उनके घर पहुंचे

– रामगोपाल यादव भी बैठक में मुख्यमंत्री आवास पर जारी बैठक में पहुंचे

– आजम खां ने दिया बयान बोले- किसी बैठक में नहीं जाऊंगा। नेताजी से मिलकर सुलह कराने की कोशिश करूंगा।

– आजम खां ने अमर सिंह पर साधा निशाना बोले- दल्ले ने सारा खेल बिगाड़ा।

– सीएम आवास में अंदर बैठक जारी है जबकि आवास के बाहर बड़ी संख्या में अखिलेश समर्थक मौजूद हैं और उनके पक्ष में नारेबाजी कर रहे हैं।

– एसपी दफ्तर के बाहर बढ़ी सुरक्षा

– बैठक में मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं

– अखिलेश की बैठक के लिए विधायक पहुंचे

– अमर सिंह ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि रामचंद्र कह गए सिया से- ऐसा कलियुग आएगा बेटा करेगा राज, बेचारा बाप जंगल को जाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें