28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

सपा में सुलह के संकेत, निकाय चुनाव में प्रचार के लिए शिवपाल ने कही बड़ी बात


आगरा पहुंचे सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने अपने भतीजे और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से सुलह के संकेत ‌दिए हैं। एक व्यक्तिगत कार्यक्रम में आगरा आए सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने कहा है कि यदि हाईकमान कहेगा तो वह निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। 

भतीजे अखिलेश से बातचीत के संबंध में उनका कहना है कि अखिलेश यदि उन्हें बुलाएंगे तो वह उनसे जरूर बातचीत करेंगे। शिवपाल सिंह मंगलवार को एक विवाह समारोह में शिरकत करने आए थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से हुई बातचीत में गोलमोल जवाब दिए। 

नगर निगम के चुनाव में उनके समर्थकों के टिकट काटे जाने पर शिवपाल सिंह ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। कहा कि प्रत्याशियों के चयन के संबंध में उनसे कोई सलाह नहीं ली गई। वहीं, सपा प्रत्याशियों के चुनाव के बारे में कहना था कि हाईकमान कहेगा तो वह प्रचार जरूर करेंगे। 

भाजपा पर हमले से बचे

अखिलेश यादव व शिवपाल यादव

टिकटों के बेचने के आरोप पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि यदि ऐसा हुआ तो यह चिंता का विषय है। प्रत्याशियों की जीत या हार तय कर देगी कि उनका चयन ठीक हुआ है या नहीं। वर्तमान प्रदेश सरकार पर भी शिवपाल सिंह सीधा प्रहार करने से बचे। 

अखिलेश सरकार की योजनाओं को रोक देने पर उनका कहना है कि ऐसा होना नहीं चाहिए। हालांकि सरकार की अभी शुरुआत है। वित्तीय स्वीकृतियां नहीं हो पाई हैं, इसकी वजह से व्यवधान तो है। 

गुजरात और हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव से जुड़े सवालों से भी शिवपाल बचते नजर आए। इस बार भी शिवपाल सिंह के स्वागत को चुनिंदा कार्यकर्ता ही पहुंचे। संगठन के सभी पदाधिकारी सहित अखिलेश समर्थक पूरी तरह से नदारद रहे। इस दौरान नितिन कोहली, रिंकू यादव, इमरान कुरैशी आदि मौजूद थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें