लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि देश को सबसे बड़ा खतरा चीन पाकिस्तान से हैं. चीन-पाकिस्तान गठबंधन आक्रमण की तैयारी में हैं. मुलायम में भारतीय सेना की तारीफ भी की है. उन्होंने कहा है कि हमारे देश की सेनाएं शक्तिशाली हैं. मुलायम अपने बयान यह कह है कि मौजूदा समय में देश कई बड़ी समस्याओं से जूझ रहा है.
मुलायम ने बतया कि देश में भूख, भर्ष्टाचार और महिला अपमान की समस्या से ग्रसित है. उन्होंने कहा कि किसान और जवान देश के दी महान शख्सियत हैं. बता दें कि मुलायम इटावा में श्रद्धांजलि यात्रा में शामिल होने गए थे. ये बाते उन्होंने इस मौके पर भी कही. उनके साथ सी मौके पर सपा विधायक शिवपाल यादव भी मौजूद थे.