लखनऊ । बीजेपी जिला इकाई ने रविवार देर रात नगर पंचायतों के टिकट घोषित कर दिए। इनमें बीकेटी में बाहरी रहे अरुण सिंह गप्पू को दावेदारी मिली है। बाकी जगह पार्टी ने कार्यकर्ताओं पर ही भरोसा जताया है। सभी दावेदार मंगलवार को नामांकन करेंगे।
जिलाध्यक्ष राम निवास यादव ने बताया कि काकोरी से मीना कुमारी, मलिहाबाद से मीरा गुप्ता, इटौंजा से अवधेश अवस्थी, महोना से अनिल श्रीवास्तव, नगराम से राम लखन रावत, अमेठी से राम लखन गुप्ता, गोसाईगंज से सुनील कुमार गुप्ता को टिकट दिया गया है।
बीकेटी में बगावत के आसार
जिलाध्यक्ष राम निवास यादव और सांसद कौशल किशोर के बीच राजनैतिक प्रतिद्वंद्विता बढ़ती दिख रही है। कौशल किशोर ने यहां पर पार्टी के मान सिंह को टिकट देने की सिफारिश की थी, लेकिन बाजी जिलाध्यक्ष के समर्थित उम्मीदवार अरुण सिंह गप्पू को मिली। गप्पू विधानसभा चुनाव के समय सपा छोड़ बीजेपी में आए थे।