28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

सबसे प्रतिष्ठित हॉस्पिटल में लेडी डॉक्टर ने की आत्महत्या..

नई दिल्ली| अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की 29 वर्षीया एक रेजिडेंट डॉक्टर ने यहां अपने घर में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एम्स

रितू मनकोटिया एम्स ट्रॉमा सेंटर के एनेस्थेसिया विभाग में कार्यरत थीं। उन्होंने गुरुवार को पूर्वी दिल्ली में स्थित अपने मधु विहार अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि उन्होंने शायद जहर का इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या की है।

पुलिस उपायुक्त ऋषि पाल ने बताया, “प्रथम दृष्टया यह घरेलू विवाद का मामला लग रहा है।” पाल ने बताया कि मनकोटिया ने तीन साल पहले एयर इंडिया में पायलट ब्रजेश मनकोटिया से शादी की थी। उनकी दो साल की एक बेटी है।

पाल ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार सुबह आत्महत्या की खबर मिली।  उन्होंने कहा, “घटनास्थल पर पहुंचने पर हमने दरवाजा तोड़कर रितू मनकोटिया का शव बरामद किया।”

घर से आत्महत्या का एक नोट भी मिला है, लेकिन पुलिस ने उसके बारे में कुछ नहीं बताया। पुलिस अधिकारी ने पीड़ित परिवार के हवाले से बताया कि दंपति का अक्सर झगड़ा होता रहता था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें