28 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

सबसे बड़ी हिट फिल्म देने वाली इस हिरोइन के साथ हुई छेड़छाड़

Image result
मुंबई। मराठी फिल्म ‘सैराट’ की हिरोइन रिंकू राजगुरू के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। ये मराठी फिल्म जगत की अब तक की सबसे हिट फिल्म है। इस फिल्म से रिंकू ने देश-भर में लाखों फैन बनाएं लेकिन इस मामले ने सबको हैरान कर दिया है।
ये मामला सोलापुर के अकलूज का है। रिंकु ने इसकी शिकायत अकलूज थाने में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक ठाने जिले का रहने वाला है।
पुलिस ने आरोपी को देर रात कोर्ट में पेश किया जिसके बाद उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। इस मामले की अगली सुनवाई आज होनी है।
पिछले दिनों रिंकू का फेसबुक पेज भी हैक कर लिया गया था और हैकर्स में उस पर महाराष्ट्र के उद्योगमंत्री सुभाष देसाई का मोबाइल नंबर डाल दिया था। जिसके बाद से मंत्री जी को अनचाहे फोन कॉल्स आने लगे जिससे परेशान होकर उन्होंने पुलिस की साइबर सेल में शिकायत भी दर्ज करवाई।
बता दें कि रिंकू अभी सिर्फ 16 साल की ही हैं और दसवीं क्लास की छात्रा है। फिल्म ‘सैराट’ में अभिनय के लिए रिंकू को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से तक नवाजा जा चुका है। रिंकू की ये फिल्म मराठी सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें