सरफराज अहमद की रिपोर्टः-
नानपारा, बहराइच। आल इण्डिया मजलिस-ऐ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी की जनसभा गांधी पार्क नानपारा में हुई जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष मकीन मेकरानी ने की। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली रहे। अपने सम्बोधन में शौकत अली ने कहा की मुस्लमान सिर्फ अल्लाह से डरता है किसी पार्टी से नही डरती है। श्री राम चन्द्र जी महापुरूष थे 14 वर्ष का वनवास कर तपस्या की थी आज का महापुरूष भा.ज.पा. का टिकट पा कर बनता है, उन्होने कहा की ख्ूानी पंजा एक बार फिर चुनाव में आपके सामने है देश भर में दंगे करा कर मुस्लमानो को खून बहाने वाली पार्टी है। अयोध्या का ताला खुलवाकर बाबरी मस्जिद को शहीद कराया था। उन्होने कहा की दलित एक हुआ तो चार बार मायावती की सरकार बनी। यादव एक हुआ था चार बार मुलायम की सरकार बनी हिन्दुत्व एक हुआ तो मोदी की सरकार बनीं। उन्होने आहवाहन किया तो सब मिल कर करने की बुनियाद पर एक हो जाओ कामयाबी मिलेगी। पार्टी का प्रत्याशी डा0 शकील अंसारी को घोषित करते हुये आगामी चुनाव में चेयरमैन पद पर जिताने की अपील की। पार्टी के महासचिव आजम खां, डा0 दानिश, आदिल जमील, मिर्जा शमीम बेग, सैय्यद अब्दुल वली, मोहम्मद अलीम खां, डा0 शकील अंसारी, मुजम्मिल अंसारी, फैयाज अंसारी, मौलाना तौफीक, मोहम्मद आरिफ, शारिफ रजा, जियायुद्दीन, सरताज खां, सरफराज, रईस अहमद, मोहम्मद मेराज, अरमान, अरशद खां, गुड्डू, बब्लू, ओवैस खां, आदि ने सम्बोधित किया।