28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

सब को सामान अवसर मिलना चाहिए, खत्म होना चाहिए आरक्षण: मनमोहन वैद्य |

 

जयपुर, एजेंसी | यूपी समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आरएसएस ने आरक्षण पर बड़ा बयान दिया है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने आरक्षण खत्म किए जाने की वकालत की है। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में वैद्य ने कहा कि आरक्षण को खत्म करना चाहिए और इसकी जगह ऐसी व्यवस्था लाने की जरूरत है जिसमें सबको समान अवसर और शिक्षा मिले।
मनमोहन वैद्य ने कहा कि अगर लंबे समय तक आरक्षण जारी रहा तो यह अलगाववाद की तरफ ले जाएगा। उन्होंने कहा, ‘किसी भी राष्ट्र में हमेशा के लिए ऐसे आरक्षण की व्यवस्था का होना अच्छी बात नहीं है। सबको समान अवसर और शिक्षा मिले।…यह अलगाववाद बढ़ाने वाली बात होगी।’ 

वैद्य ने हिंदुत्व में विविधता का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व विविधता की बात करता है और एक आदर्श हिंदू राष्ट्र में भारत की धार्मिक विविधता स्वीकार होगी। वैद्य ने संविधान में ‘सेक्युलर’ शब्द के जिक्र पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि 1976 में चुपके से ‘सेक्युलर’ शब्द को संविधान में लाया गया। उन्होंने सवाल किया, ‘क्या किसी ने इसकी (सेक्युलर शब्द की) मांग की थी? इसे क्यों शामिल किया गया?’

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी आरक्षण के खिलाफ बयान दिया था, जिसे आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस के महागठबंधन ने अपने पक्ष में भूनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा था। बिहार में बीजेपी की हार के लिए संघ प्रमुख के आरक्षण पर दिए बयान को भी जिम्मेदार माना जाता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें