28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

सभी तहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस ……..

सभी तहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस 619 में से 70 प्रार्थना पत्रों का मौके पर हुआ निस्तारण
​बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़)NOI:- आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की श्रृंखला में माह के तृतीय मंगलवार को तहसील पयागपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अजय दीप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना व उप जिलाधिकारी गुलाम सरवर ने आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए समस्याओं के निराकरण के लिए मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में 211 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 27 का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में सर्वाधिक लगभग 50 प्रार्थना-पत्र चकबन्दी से सम्बन्धित होने पर जिलाधिकारी श्री सिंह ने बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी को निर्देश दिया कि स्वयं अपनी देख-रेख में 48 घण्टे के अन्दर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें तथा खाद्य एवं पूर्ति विभाग से सम्बन्धित मामलों का स्वयं जिला पूर्ति अधिकारी शुक्रवार को तहसील में उपस्थित रहकर गुणवत्तापरक निस्तारण करायंे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि राजस्व विभाग से सम्बन्धित बार बार प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों को सूचीबद्ध करते हुए टीम बनाकर उसके निस्तारण की कार्यवाही की जाय। इन प्रकरणों में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के स्तर से यदि कार्यवाही प्रतीत होती हो तो स्वयं सम्बन्धित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहकर प्रकरणों के निस्तारण की कार्यवाही करायें। प्रकरणों मंे आवश्यकता पड़ने पर पुलिस विभाग से सहयोग लेकर प्रकरणों का निस्तारण करा लिया जाय। बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रयास कर विद्यालयों मंे शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाय तथा इसकी मानीटरिंग बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाय। इसी प्रकार अधि.अभि. जलनिगम, डीपीआरओ, सिंचाई विभाग के अधिकारी, बैंक आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अपने विभाग से सम्बन्धित मामलों की पूरी संवेदनशीलता से निस्तारण करायें। 

​पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर तत्परता से कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी तथा दोषी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी से आसन्न त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने की अपील की। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी केके सिंह चैहान, डीडीओ ओपी आर्य, पीडी डीआरडीए अभिमन्यु सिंह, सीवीओ डा. बलवन्त सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमरकान्त सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 
इसी प्रकार तहसील महसी में उप जिलाधिकारी नागेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 96 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 08, तहसील सदर में उप जिलाधिकारी गौरांग राठी आईएएस की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए 48 प्रार्थना-पत्रों में से 13, तहसील कैसरगंज में उप जिलाधिकारी पंकज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 152 प्रार्थना-पत्रों में से 08, तहसील नानपारा में उप जिलाधिकारी एसपी शुक्ल की अध्यक्षता मंे आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 77 प्रार्थना पत्रों में से 07 तथा तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में तहसीलदार की अध्यक्षता मंे आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 35 प्रार्थना-पत्रों में से 07 का निस्तारण मौके पर किया गया। 
                              

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें