सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा ।समाजवादी छात्र जागरूकता सप्ताह के तहत समाजवादी पार्टी की नीतियों ,कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष रिज़वान अहमद के नेतृत्व में पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारियों द्वारा भट्ठा मैदान से साइकिल रैली निकाली गयी ।यह साइकिल रैली कस्बा रेउसा के बिसवां,महमूदाबाद, तंबौर एवं चहलारी घाट मार्ग से होती हुई पुनः भट्ठा मैदान में सम्पन्न हुई ।इस अवसर पर उपस्थित पार्टी जनों को संबोधित करते हुए रिज़वान अहमद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आज समाज का हर वर्ग परेशान हैं ।समाज मे भय एवं अराजकता का वातावरण है ,अपराधों का ग्राफ बढ़ा है ।उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी की ओर आशा भरी नज़रों से देख रही है ।सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक पुत्र पवन सिंह ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते मंहगाई बढ़ती जा रही है ।महिलाएं,व्यापारी एवं आम आदमी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है ।उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती सपा सरकार में चालू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बदले की भावना से बंद करके लोगों को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर कर दिया है ।
इस मौके पर असलम अंसारी, श्रवण कुमार निर्मल,पवन सिंह, राजेन्द्र यादव, अनूप सिंह, वाहिदुल खान, आदित्य सिंह, सुमित पोरवाल, अमित सिंह, राम अचल यादव, नईम खान, ओमकार यादव, जवाहर पोरवाल, मदन सिंह, आशिफ मन्सूरी, राम तीरथ, बिरेश, मो. इम्तियाज़, भानू सिंह, हफ़ीज़, हरिनाम, शहरूम, तेजपाल यादव, दिनेश कुमार, अनुज यादव सहित अनेकों लोग मंसूरी सहित लगभग एक सैकड़ा युवाओं ने साइकिल रैली में हिस्सा लिया