लखनऊ । सपा पार्टी को एकबार फिर तगड़ा झटका लगा है, इससे पहले प्रदेश में बढ़ते अपराध को देखते हुए कई दिग्गज नेताओं सरकार को गुंडा राज तक करार दिया है. इस बार प्रदेश में मुख्य चुनावी एजेंडा में बढ़ता अपराध भी शामिल है, सभी विपक्षी पार्टिया अपराधिक गतिविधियों के लिए सपा के मंत्रियों को निशाने पर ले रही है।
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सपा के उम्मीदवार गायत्री प्रजापति के खिलाफ अब गैंगरेप का केस दर्ज होगा. उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनावों के दौर के बीच सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद समाजवादी पार्टी के सामने मुसीबते आ खड़ी हुई हैं. दरअसल, गायत्री प्रजापति पर एक महिला के साथ लंबे समय तक यौन शोषण करने का आरोप है।
इससे पहले भी गायत्री अपने कारनामों के चलते बराबर सुर्खियों में चलते आ रहे है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब देखना होगा कि अखिलेश यादव और उनके नेता गायत्री प्रजापति का कैसे बचाव करते है।