लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से आज जहां वली मोहम्मद, राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुस्लिम महासभा के नेतृत्व में सैकड़ों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर बिना शर्त उसके समर्थन एवं सहयोग का वचन दिया है। वहीं फैजाबाद के वरिष्ठ बसपा नेता मायाराम वर्मा के नेतृत्व में बसपा, भाजपा छोड़कर बड़ी संख्या में सभासद, ग्राम प्रधान, शिक्षक, तथा एडवोकेट समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। बिंदकी, फतेहपुर से बसपा में महामंत्री और उपाध्यक्ष रहे असलम खान ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। आशा है कि इन साथियों के आने से समाजवादी पार्टी को वर्ष 2017 के चुनावों में मजबूती मिलेगी।
बहुजन मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वली मोहम्मद के नेतृत्व में पीरजादेगान, सज्जादेगाान, मोहतमिन दरगाह आले कुदैसिया हजरत सरकार बदिउद्दीन कुतबुल मदार जिंदाशाह मदार, मकनपुर शरीफ, बिल्हौर, कानपुर सहित राष्ट्रीय, प्रदेश, मध्य प्रदेश, सरपरस्त सज्जादगाान, खानकाह शरीफ, जिला पदाधिकारी सहित सभी समाजवादी पार्टी के समर्थन में एकजुट हुए है। उन्हांेने पार्टी को पूर्ण सहयोग एवं समर्थन का वचन दिया है।
आज फैजाबाद के मायाराम वर्मा, पूर्व प्रत्याशी बसपा तथा जुग्गीलाल यादव, पूर्व चेयरमैन नगरपंचायत, बीकापुर के नेतृत्व में दर्जनों सभासद, ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए है। इस अवसर पर आनंदसेन, विधायक श्री अभय नारायण पटेल, विधायक, रीबू श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव, मो0 एबाद भाई तथा संजय यादव जिला सचिव फैजाबाद की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।