समाजवादी पार्टी पार्षद दल के द्वारा नगर निगम में स्वागत अभिनंदन समारोह नवनिर्वाचित स्नातक एमएलसी श्री आशुतोष सिन्हा का माल्यार्पण कर सपा पार्षद व पूर्व पार्षद के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए आशुतोष सिन्हा ने पार्टी के नेता, पार्षद ,कार्यकर्ता ,एवं मतदाताओं ,का आभार धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा,
छात्र, छात्राओं, नौजवान, बेरोजगार, शिक्षक, शिक्षिकाओं, शिक्षामित्र , के हक और हुकूक की लड़ाई सड़क से सदन तक समाजवादी पार्टी लड़ने का कार्य करती है और हम आप सब की आवाज सदन में उठाने का कार्य करेंगे,
पार्षद दल मुख्य सचेतक हारुन अंसारी, व पूर्व पार्षद शंकर विशनानी , ने कहा नौजवानों ने मेहनत कर स्नातक पढ़े लिखे मतदाताओं ने समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष पर विश्वास जताते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग कर ऐतिहासिक जीत दिलाई है आशा ही नहीं विश्वास है 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश के विकास के लिए कार्यभार का प्रभार जनता शोपेगी,
मुख्य रूप से पार्षद दल नेता कमल पटेल, मुख्य सचेतक हारून अंसारी, गोपाल यादव , राम शरण विंद, शंकर विश नानी, मिथिलेश साहनी, सफीकुजमा अंसारी, राजेश पासी, जमाल अहमद, हारून राइन, मनोज यादव, भैया लाल यादव, इरशाद राइन, आलोक गुप्ता, अब्दुल कलाम, अजय यादव, आदि पार्षद पूर्व पार्षद उपस्थित थे