लखनऊ, NOI । उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ पर विवाद अब चुनाव आयोग पहुँच चुका है। जिसके तहत शुक्रवार 13 जनवरी को चुनाव आयोग में मामले को लेकर अंतिम सुनवाई हुई थी। सुनवाई में दोनों पक्षों के वकीलों ने चुनाव आयोग के सामने अपनी-अपनी दलीलें दीं।
चुनाव आयोग ने अपना फैसला सुरक्षित:
सूबे की समाजवादी पार्टी में चुनाव निशान को लेकर घमासान मचा हुआ है।
मामले की सुनवाई भारतीय निर्वाचन आयोग में चल रही है।
जिसके तहत शुक्रवार को आयोग में मामले की अंतिम सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के लोग मौजूद थे।
मामले में दोनों पक्षों के वकीलों ने आयोग के सामने अपने-अपने पक्ष रखे।
ज्ञात हो कि, चुनाव आयोग को दोनों पक्षों की ओर से सभी कानूनी-दस्तावेज सौंप दिए गए हैं।
करीब 3 घंटे तक मामले की सुनवाई चली।
दोनों पक्षों को सुनने के बाद चुनाव आयोग ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
सोमवार को आएगा फैसला:
समाजवादी साइकिल पर चुनाव आयोग ने शुक्रवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग सोमवार को इस मामले में अपना फैसला सुना सकता है।
गौरतलब है कि, चुनाव आयोग ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।