सीतापुर-अनूप पाण्डेय, आशीष कुमार गौड़/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के लहरपुर- विकास खंड लहरपुर के अन्तर्गत एक गांव में एक समाजसेवी शंकर वर्मा ने होली के पावन अवसर पर गरीब महिलाओं को साड़ियां भेंट की ।यह पुण्य का काम वह करीब 6 साल से करते चले आ रहे है । और स्वयं अपने ही पैसों से साड़ियां प्रतिवर्ष की भात इस वर्ष भी साड़ियां गरीब वह विधवा महिलाओं को भेट की प्राप्त जानकारी के अनुसार लहरपुर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत रूढा भवनाथपुर मजरा महाल पुरवा निवासी समाजसेवी शंकर वर्मा गतवर्षो की भांति इस वर्ष भी गांव व पासपड़ोस गांवो की लगभग 150 गरीब महिलाओं को साड़ियां प्रदान कर सम्मानित किया साड़ियाँ पाने वालों में शशी देबी, सुमन देवी,लीला, सरला,किरन , रामलली आदि महिलाएं प्रमुख रही जो अति गरीब थी ।इस अवसर पर ग्राम प्रधान जमेदर ,बलराम मिश्रा व कोटेदार रूप नारायण ,समाजसेवी रामजीवन आदि भारी संख्या में लोग मौजूद थे ।