28 C
Lucknow
Wednesday, April 23, 2025

समाजसेवी हाजी रहनुमा कुरैशी के घर पर सजी शहर की जानी मानी हस्तियों की महफ़िल

मुख्य अतिथि नवाब मीर जाफर अब्दुल्ला की मौजूदगी में मनाया गया समाजसेवी शहजादे कलीम का जन्मदिन

लखनऊ। लखनऊ शहर के जाने- माने समाजसेवी हाजी रहनुमा के बिल्लौचपुरा स्थित घर पर आयोजित कार्यक्रम में शहर के तमाम जानी मानी हस्तियां मौजूद रहीं।इस शानदार महफ़िल में मुख्य अतिथि के रूप में नवाब मीर जाफर अब्दुल्ला की मौजूदगी में समाजसेवी शहजादे कलीम साहब का जन्मदिन बड़े जोशो खरोश के साथ मनाया गया। हाजी रहनुमा कुरैशी और शहाबुद्दीन कुरैशी ने आये हुए सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर और माला पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से उ.प्र.ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद,सचिव,जुबैर अहमद, शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यछ मुर्तुज़ा अली, आईना अध्यछ नजम अहसन, इंसानियत वेलफ़ेयर सोसाइटी के अध्यछ क़ुदरत उल्ला,पत्रकार तौसीफ हुसैन, इरफान खान,आरिफ मुक़ीम,जुबैर अहमद,हाफिज सलमान सहित कई गणमान्यजन मौजूद थे।इस अवसर की महफ़िल को मुख्य अतिथि नवाब मीर जाफर अब्दुल्ला जी ने अपने शेरो- शायरी से बेहतरीन शमा बांध दिया साथ ही कोरोना की बीमारी से बचने की अपील की ।इस शानदार दावत और आयोजन के लिए टीम केयर इंडिया के अध्यक्ष शहज़ादे कलीम और टीम लखनऊ ने आयोजनकर्ता हाजी रहनुमा कुरैशी और शहाबुद्दीन कुरैशी जी को इस शानदार दावत के लिए मुबारक़बाद दी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें