28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने किया आश्रम पद्धति स्कूल का निरीक्षण ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के खैराबाद। 27 सितंबर ।उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने आज रहीमाबाद स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय छात्रावास कैंटीन शौचालय तथा शिक्षण कार्य का निरीक्षण किया इस दौरान मंत्री महोदय द्वारा विद्यालय परिसर में कर्मचारियों की निवास बनाए जा रहे भवन का भी निरीक्षण किया तथा पूरे कॉलेज परिसर का निरीक्षण करने के उपरांत कॉलेज की साफ सफाई तथा पुताई के दिशा निर्देश जारी किए उन्होंने कहां की कि समाज कल्याण निगम के एक्सईएन श्रीनिवास द्विवेदी तथा समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु पांडे जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर विद्यालय संबंधी समस्याओं का निराकरण करें तथा सहयोग प्रदान करें उन्होंने महोली विधायक शशांक त्रिवेदी से विद्यालय को गोद लेने की सलाह दी तथा कहा कि सभी के सहयोग से विद्यालय में गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान कराई जा सकती है तथा विद्यालय के पूर्ववर्ती माहौल को बिल्कुल बदल कर के एक अच्छा वातावरण स्थापित करने में मदद करें उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर में कर्मचारियों के भवन निर्माण में यदि कोई अनियमितता पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर एस डी एम‌ सदर पूर्णिमा सिंह सीओ ओ सिटी योगेंद्र सिंह प्रधानाचार्य राधा‌बाजपेयी व एस ओ सचिन कुमार सिंह मौजूद थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें