28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

समाज में शांति और सद्भाव के लिए काकोरी स्तम्भ के नीचें 24 घंटे के उपवास पर बैठा छात्र ।

लखनऊ।लखनऊ के जी.पी.ओ.पार्क में काकोरी स्तम्भ के नीचें पत्रकारिता के छात्र अनिसुर रहमान नें 24 घंटे का उपवास रख कर समाज में बढती हिंसा,नफरत और जातिये उन्माद कि  बढती घटनाओं को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कि।उन्होंने नें कहा कि हम किस रास्ते पर जा रहे हैं।इसमें हम छात्रों और युवाओं का कोई भविष्य नहीं हैं।भारत जब एकजुट रहेगा तो मजबूत रहेगा।एक मजबूत भारत के लिए हमें इन सारे बातों और अन्तर को छोड़ कर एक मजबूत भारत बनाना हैं।

एक छात्र एक युवक के लिए सस्ती शिक्षा, नौकरी, रोजगार का सवाल अहम हैं।हमारा भविष्य इन सारी बातों में नहीं हैं।मै एक छात्र हूं और मेरा काम पढाई लिखाई के साथ साथ समाज कि बेहतरी और अमन शांति के साथ साथ देश कि रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी हैं।जिस तरह से जम्मु कश्मीर में साल के आखिर में हमारे सेना के पांच जवान शहीद हो जाते हैं।कब तक हमारे जवान शहीद होते रहेंगे?पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद इंस्पेक्टर सी.आर.पी.एफ कुलदीप राय,शहीद कांस्टेबल ,सरीफुदीन गनी,राजेंद्र नैन,प्रदीप पांडा इन तमाम शहीदों के ऊपर देश को गर्व हैं।लेकिन दिलो में गुस्सा और आंखों में आंसू भी हैं।देश में तमाम दलो को एकजुटता के साथ पाकिस्तान को एक आतंकी राष्ट्र घोषित करने का प्रस्ताव पारित करनी चाहिए।ताकि पुरा विश्व समुदाय का दबाव बनें।जिस तरह सें कुलभूषण मामले हुआ वो अब सहन करने लाएक नहीं हैं।इन सारे मसलों पर राजनीति न करके एक सशक्त संदेश देना चाहिए।इंसानियत से भरा समाज बनाना हम सब कि जिम्मेदारी है।

                       अनिसुर रहमान

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें