सीतापुर-अनूप पाण्डेय,/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मछरेहटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पे हुई एनम विदाई समारोह आप को बताते चले एनम् श्रीमती सुधा सिंह की 31 जनवरी 2019 को रिटायर हो गई थी इस भाव हीन विदाई पे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर से लगाकर समस्त स्टाप इस विदाई समारोह में सामिल हुए सभी लोगो ने सुधा एनम् को स्वाथ्यकेंद्र के अधीक्षक कमलेश ने फूल माला पहनाकर विदाई दी व् अधीक्षक ने सुधा एनम् को अस्वाशन दिया अगर कोई भी किसी प्रकार की जरूरत पड़े तो आप के लिए इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टॉप आप के लिए आप के साथ खड़ा होगा जिससे श्रीमती सुधा के चेहरे पर खुसी आ गई । इस मौके पर अधीक्षक डॉक्टर कमलेश कुमार ,डॉ अनिल श्रीवास्तव चिकत्सा अधिकारी,भावना फातिमा(सी डी पि ओ),रमेश गुप्ता (आई ओ),अनिल कुमार फार्मासिस्ट व् समस्त एनम् स्टॉप मौजूद रहा .