सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर हरगांव विकास खण्ड हरगांव के अंतर्गत ग्राम सभा बनिहार के कोटेदार के निधन से कोटे की रिक्त हुई सीट के लिये प्राथमिक विद्यालय में कोटे की हाथ उठाकर खुली मीटिंग सम्पन्न हुई । ग्राम कोटा के लिये दो आवेदकों ने आवेदन किया । जिस कारण चुनाव होना तय हुआ इस ग्राम कोटेदार के लिये पूर्व कोटेदार के पुत्र राजेश उर्फ गुड्डू ने आवेदन किया और दूसरे आवेदक हरिनाम ने आवेदन किया । खुली बैठक में पहले राजेश उर्फ गुड्डू के पक्ष हाथ उठवाये गये , जिसमें केवल रमेश चन्द्र, अशोक कुमार, मुन्ना लाल शामिल हुये ।
उसके बाद दूसरे प्रधान पक्ष के आवेदक हरिनाम की बारी आई तो उनके समर्थन में ग्राम सदस्यों क्रमशः सुखदीप सिंह ,मुन्ना , मन्गा , सरदार केवल सिंह और सब ग्राम सभा वासियों ने हाथ उठाकर जोरदार जयकारा लगाकर समर्थन किया ।
इस प्रकार इस खुली बैठक में सर्व सम्मति से प्रधान पक्ष के हरिनाम को कोटेदार बनाया गया ।
इस मौके पर खुली बैठक में ग्राम सभा बनिहार के प्रधान छविनाथ प्रसाद, सप्लाई इंस्पेक्टर संजय सिंह यादव ,ग्राम विकास अधिकारी धनन्जय भार्गव ऐ डी ओ वर्मा जी ,थाना हरगांव से पुलिस सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार त्यागी कॉस्टेबल रामवीर सिंह व अन्य महिला पुरुष मौजूद रहे ।