28 C
Lucknow
Friday, September 20, 2024

सम्पूर्ण समाधान दिवस मे डीएम ने सुनी शिकायतें।

लखीमपुर- शरद मिश्रा”शरद”/उपेंद्र मिश्रा/NOI- धौरहरा खीरी:-सम्पूर्ण समाधान दिवस मे पहुँचे जिला अधिकारी ने फरियादियो की सुनी शिकायतें तहसील धौरहरा मे जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस। तहसील के सभागार मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे कुल 121 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 8 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे उमडे फरियादियो ने लगाई न्याय की गुहार।विभाग वार प्राप्त शिकायतें राजस्व विभाग की 53 पुलिस विभाग की 47 विकास विभाग की 8 गन्ना विभाग की 2 नगर पंचायत की 1 लोक निर्माण विभाग की 1 विधुत विभाग 1 आपूर्ति विभाग 5 अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की 2 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से राजस्व विभाग की 8 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। जिला अधिकारी ने शेष बची शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण कराने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस मे मुख्य विकास अधिकारी अमित बंसल,अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया,एसडीएम धौरहरा घनश्याम त्रिपाठी,सीएमओ खीरी,जिला विकास अधिकारी,जिलापूर्ति अधिकारी,नायाब तहसीलदार अभिमन्यु कुमार, सीओ धौरहरा निष्ठा उपाध्याय,खंड विकास अधिकारी धौरहरा भीमजी उपाध्याय,खंड विकास अधिकारी रमियाबेहड, ईसानगर,अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत धौरहरा जितेन्द्र कुमार सहित समस्त जिला स्तरीय व तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। जब डीएम ने पेश की मानवता की मिसाल,सभी ने की सराहना। तहसील परिसर मे चल रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस मे जब जिला अधिकारी शैलेन्द्र सिंह फरियादियो की शिकायतें सुन रहे थे उसी बीच दोनों पैरों से विकलांग रामू विश्वकर्मा निवासी अभयपुर अपनी फरियाद लेकर पहुँचा उसकी हालत को देखकर तुरंत पूर्ति निरीक्षक को बुलाकर उसका राशन कार्ड बनवाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने कस्बे के एक कोटेदार को बुलाकर उस विकलांग व्यक्ति को तत्काल बीस किलो राशन दिलाया व राशन कार्ड भी उपलब्ध कराया उनके इस कार्य को देख कर सभागार में मौजूद लोग उनकी सराहना करने से खुद को रोक नही पाए।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें