शरद मिश्रा”शरद”/राजू गिरि
निघासन खीरी:NOI- तहसील सभागर मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता एसडीएम अखिलेश यादव ने की जिसमें विभिन्न विभागों की 62 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें से 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
एसडीएम अखिलेश यादव की अध्यक्षता मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान मे आई शिकायतो मे राजस्व की 34,पुलिस की 17,विकास विभाग की 3,नगर पंचायत सिंगाही की 3,गन्ना विभाग ,पूर्तिविभाग समाज कल्याण विभाग तथा विद्युत विभाग की एक एक शिकायत दर्ज हुई जिसमे तीन शिकायतो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया ।इस मौके पर तहसीलदार पूरन सिंह राना,खण्डविकास अधिकारी आलोक वर्मा, नायब तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह, पूर्तिनिरीक्षक पी के सुधाकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित कर्मचारी मौजूद थे।