नई दिल्ली, एजेंसी। हिंदुस्तान न्यूज प्रिंट लिमिटेड(HNL) में की पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसके लिए जारी विज्ञापन की जानकारी इस प्रकार हैं। हिन्दुस्तान न्यूज प्रिंट लिमिटेड भारत सरकार के अधीन एक कंपनी है जो न्यूजप्रिंट सेगमेंट में बेस्ट क्वालिटी पेपर देने के लिए मशहूर है।
पद का नामः कंपनी ट्रेनी
कुल पदों की संख्याः पदों की संख्या का विवरम नहीं
शैक्षणिक योग्यताः उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बीकॉम की डिग्री और अन्य जरूरी योग्यताएं
आयु सीमाः आयु सीमा कंपनी के नियमानुसार होगी
अंतिम तिथिः 25 अप्रैल, 2017
कैसे करें आवेदनः विज्ञापित पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार अपने रेज्यूमे को सावधानीपूर्वक भर कर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ निर्धारित पते पर भेज दें।
यहां भेजें आवेदनः
‘एचओडी( एचआर एंड ईएस) एचएनएल, न्यूजप्रिंट नगर पीओ, कोट्टयम-686616
संबंधित वेबसाइट का पताः www.hnonline.com