सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर।ब्लाक के सिधौली के अलग-अलग ग्राम पंचायतों में बीते दिन 5 अप्रैल को राशन वितरण में निकले पत्थर स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप दोनो दुकान दारो ने पूर्त्ति निरक्षक सिधौली से की शिकायत।
बताते चलें कि कृपा शंकर मिश्र ग्राम पंचायत रामपुर कड़वा थाना अटरिया ग्राम पंचायत राशन वितरण महिने के 5 तारीख से शुरू होती है उसी क्रम में बीते दिन 5 अप्रैल को अपनी दुकान पर अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को गेहूं और चावल का वितरण कर रहे थे और एक एक कर गेहूं चावल की बोरी खोली जा रही थी जिसमें अचानक दो बोरियों से दो पत्थर निकले जिनका वजन लगभग 52 किलो है वहीं दूसरी ओर विनीता देवी ग्राम पंचायत टिकौली ब्लाक सिधौली यह भी अपने क्रिया अनुसार अंत्योदय और पात्र गृहस्ती कार्ड धारकों को गेहूं चावल का वितरण कर रही थी एका एक बोरियां खोली जा रही थी तभी चावल की बोरी खेली गई उसमें 45 किलो ग्राम का एक पत्थर निकला पत्थर निकालने पर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।
दोनो दुकानदार ने बताया कि सामान्य निर्वाचन 2019 लोकसभा की अधिसूचना जारी में वर्तमान सरकार उस को बदनाम करने के लिए गोदाम एम एम आई एवं डोर स्टेप डिलीवरी परिवहन के जो ठेकेदार हैं उनकी मिलीभगत से एवं राज्य सरकार को बदनाम करने किया जा रहा है और हमने सिंधौली पूर्ति निरीक्षक, खाद्य आयुक्त जवाहर भवन लखनऊ, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश सरकार, जिला अधिकारी सीतापुर,जिला पूर्ति अधिकारी,को लिखित रूप में शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है।