सीतापुर -अनूप पाण्डेय,आशुतोष अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के तालगांव कोतवाली क्षेत्र ग्राम सभा मोहरैया कला में कोटेदार जगरानी ने गरीबों के मुंह से निवाला छीन कर अवैध रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के गल्लेदार व्यक्तियों के हाथों से बेचा जा रहा है मोहरैया के कोटेदार जगरानी ने ग्रामीण गल्लेदार रामू पुत्र राजाराम जो की इटारी का रहने वाला है उन्हीं के हाथों से सरकारी गल्ला बेच गया था जो गल्ला ले जाते समय ग्रामीणों ने गल्ला सहित रामू पुत्र राजाराम के भेजे गए मजदूर को सरकारी गल्ला व ठेलिया सहित ग्रामीणों ने पकड़ लिया है इसमें ग्रामीण कोटेदार जगरानी के खिलाफ बगावत शुरू कर दी गई है
जिसमें मोहरैया के रहने वाले व्यक्ति ललित कुमार का कहना है कि प्रत्येक तिसरे दिन सरकारी गल्ले को गल्लेदारो के हाथ बेचा जा रहा है जो कि ग्रामीणों की बाजारों में रामू पुत्र राजा राम के हाथों बेचा जाता है रमेश जी का कहना है कि कोटा को सस्पेन्ड कर जेल भेजा जाए इसमें गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लालू सिंह ने कोतवाली थाना तालगांव को फोन किया जहां पर डायल 100 तालगांव कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और तहसीलदार व सप्लाई इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचकर कर सरकारी गल्ला को अपने कब्जे में लेकर के सरकारी गल्ला खरीदने व बेचने वाले पर कार्रवाई शुरू कर दी गई ।