28 C
Lucknow
Sunday, November 3, 2024

सरकारी बंगले को खाली करें यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव: SC


नई दिल्ली। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर कड़ी टिप्पणी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब वो चुनाव हार चुके हैं, लिहाजा उन्हें बंगले को खाली कर देना चाहिए। मुख्य न्यायधीश जे एस खेहर और न्यायधीष डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने कहा कि अब वो यूपी के सीएम नहीं हैं। वो दो बंगलों पर किस तरह से काबिज रह सकते हैं। एक गैर सरकारी संगठन लोक प्रहरी ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी कि अखिलेश यादव एक साथ दो सरकारी बंगलों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

गैर सरकारी संगठन ‘लोक प्रहरी’  ने अर्जी में कहा था कि गैरकानूनी तरीके से अखिलेश यादव ने बंगलों पर कब्जा किया था। विधानसभा चुनाव से पहले दायर अर्जी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस मुद्दे पर चुनाव के बाद सुनवाई होगी। अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा गया था कि जब राज्य सचिवालय में उनका दफ्तर है तो वो किसी दूसरे बंगले का उपयोग आधिकारिक तौर पर कैसे कर सकते हैं। 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें