28 C
Lucknow
Tuesday, October 15, 2024

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के ख़िलाफ अभियान शुरू करेगी यूथ पार्टी, मिस्ड कॉल नंबर जारी


ब्यूरो, न्यूज़ वन इंडिया
लखनऊ। सरकारी भूमि पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के द्वारा किए गए अवैध कब्जे के ख़िलाफ इंडियन यूथ पार्टी ने मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है। कोई भी व्यक्ति 9649649545 पर मिस्ड कॉल करके लखनऊ जिला प्रशासन से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने की मांग कर सकता है।
इंडियन यूथ पार्टी के सचिव ऋषभ कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी द्वारा बख्शी का तालाब तहसील के दसौली गांव के 11 खसरा संख्या में कुल 3 बीघा के करीब जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। जिसमें मुख्य चकमार्ग, चकमार्ग, नाली, तालाब और ग्राम समाज की भूमि/ज़मीन शामिल है।
कुमार ने कहा कि इस बारे मे राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद शकील ने उप जिलाधिकारी, बख्शी का तालाब और जिलाधिकारी लखनऊ को शिकायत पत्र लिखा है, परन्तु जिला प्रशासन इसको लेकर शायद बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।

 

हस्ताक्षर अभियान भी जल्द शुरू करेगी पार्टी

इंडियन यूथ पार्टी के सचिव ऋषभ कुमार ने बताया कि मिस्ड कॉल अभियान के बाद इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के चांसलर वसीम अख्तर और उनके पुत्र नदीम अख्तर के भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। जिसमे आम लोगों से समर्थन जुटाया जाएगा। उन्होंने कहा की प्रदेश की योगी सरकार को भ्रष्टाचार के इन मामलों में गंभीरता दिखाते हुए इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के पिछले 15 वर्षों के दौरान हुए तमाम लेनदेन और नियुक्तियों की जांच करनी चाहिए।

चौतरफा विरोध और जांच में घिरी इंटीग्रल यूनिवर्सिटी

पिछले हफ्ते केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई से हुई शिकायत के बाद इंटीग्रल यूनिवर्सिटी चौतरफा विरोध और जांच में घिर गई है। एक ओर सड़क पर जहां इंडियन यूथ पार्टी विरोध कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने यूनिवर्सिटी द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई सरकारी जमीन को खाली कराने के मुहिम छेड़ रखी है।
वही, अब परिवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी इंटीग्रल यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी कर अपनी जांच तेज कर दी है। आपको बता दें कि पूर्व में हुई शिकायत के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने यूनिवर्सिटी प्रशासन और अन्य संबंधित संस्थानों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें