नई दिल्ली, एजेंसी। बीरबल शाहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पैलियोसाइंसेज(BSIP) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवादन आमंत्रित किए हैं। जिसके लिए विज्ञापन जारी किया गया है।
पद का नामः टेक्निकल ऑफिसर और टेक्निकल असिस्टेंट
कुल पदों की संख्याः पदों की संख्या का कोई विवरण उपल्बध नहीं
आयु सीमाः अधिकतम आयु 30/33/35 वर्ष निर्धारित
शैक्षणिक योग्यताः पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित
अंतिम तिथिः 12 मई, 2017
आवेदन शुल्कः अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए निःशुल्क और अन्य सभी वर्गों के लिए 100 रुपये निर्धारित
कैसे करें आवेदनः
आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में भर कर पूरे भरे हुए आवेदन पत्र को सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ संबंधित पते पर भेज दें।
यहां भेजें आवेदनः
‘रजिस्ट्रार, बीरबल शाहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पैलियोसाइंसेज, 53 यूनिवर्सिटी रोड, लखनऊ, उत्तर प्रदेश-226007’
संबंधित वेबसाइट का पताः www.bsip.res.in