28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

सरकार आते ही शीरोज को दूंगा सबसे बेहतरीन जगह – अखिलेश यादव

आगरा l अखिलेश यादव मंगलवार को आगरा में थे। आगरा से लौटते वक्त फतेहाबाद रोड स्थित कैफे शीरोज हैंगआउट के बाहर वह एसिड अटैक फाइटर्स से मिले। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आते ही आपको आगरा की सबसे बेहतरीन जगह दी जाएगी। इसके अलावा आगरा कैफे स्ट्रीट में भी आपको एक स्थाई जगह दी जाएगी। उन्होंने एसिड अटैक फाइटर्स से कभी हिम्मत न हारने का वादा भी कराया।

दोपहर लगभग दो बजे अखिलेश यादव कैफे शीरोज हैंगआउट के बाहर पहुंचे। वहां पहले से ही खड़ी एसिड अटैक फाइटर्स ने उनका फूल देकर स्वागत किया। अखिलेश यादव को देखते ही भीड़ ने उन्हें घेर लिया। अखिलेश ने सभी को शांत करते हुए एसिड अटैक फाइटर्स रुपा, शबनम, मधु आदि को आगे बुलाया। रूपा ने जब अखिलेश को कैफे में हुई तोड़-फोड़ के बारे में बताया तो वो बोले- मुझे इस बारे में जानकारी है। उन्होंने आगे कहा कि – हमारी सरकार आते ही हम आगरा में सबसे बेहतरीन जगह कैफे शीरोज हैंगआउट को देंगे। अखिलेश ने लखनऊ शीरोज हैंगआउट का उदाहरण देते हुए कहा कि बिल्कुल वैसे ही बेहतरीन जगह आपको दी जाएगी। इसके अलावा आगरा कैफे स्ट्रीट में भी आपको एक स्थाई जगह दी जाएगी। जाते-जाते उन्होंने सभी एसिड अटैक फाइटर्स से वादा करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि आप लोग वादा करिये के कभी भी हिम्मत नहीं हारेंगी और ऐसे ही संघर्ष करती रहेंगी।

गौरतलब है कि अखिलेश यादव मुख्यमंत्री रहते हुए शीरोज हैंगआउट आए थे। उन्होंने कैफे के लिए आगरा, लखनऊ और नोएडा में जगह देने का वादा किया था। अखिलेश ने लखनऊ में शीरोज हैंगआउट खुलवा दिया लेकिन उसके बाद उनकी सरकार चली गई थी। आपको बता दें कि 11 जुलाई को आगरा-फतेहाबाद मार्ग के चौड़ीकरण के चलते कैफे शीरोज हैंगआउट के ओपन एरिया में तोड़-फोड़ की गई थी। इसके बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर के भी एसिड अटैक फाइटर्स का समर्थन किया था।

रूपा ने कहा कि हमें खुशी है कि अखिलेश यहां फिर आए। उन्होंने कहा कि अभी हमारी सबसे बड़ी जरूरत यही है कि कैफे शीरोज हैंगआउट को दोबारा बेहतर ढंग से शुरू किया जा सके। शीरोज हैंगआउट की तरफ से अखिलेश यादव से मिलने वालों में एसिड अटैक फाइटर्स रूपा, रूकैया, गीता, नीतू बाला और शबनम मौजूद थीं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें