कानपुर में हुई पुलिस कर्मियों के साथ घटना ने उठाये कानून व्यवस्था पर सवाल
कांग्रेस जिला विधि विभाग की बैठक में हुई घटना की निंदा, मृत पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलि
फीड मैल पर अटैच-कासगंज,यूपी-4-जुलाई- कानपुर घटना की निंदा।
एंकर – कानपुर में पुलिस कर्मियों के साथ घटित हुई सनसनी खेज वारदात के बाद पूरे देष में दहषत में है, तो वहीं प्रदेष की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। इसी के तहत आज कासगंज जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग जनपद कासगंज की एक बैठक न्ययायालय परिसर में संपंन हुई। बैठक के दौरान अधिवक्ताओ ने मृत पुलिस कर्मियों के लिए एक षौक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी।साथ ही र्दुदांत हत्यारों के खिलाफ कडी से कडी सजा दिलाये जाने की मांग की।
कासगंज न्यायालय में जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के चैयरमैन डा. सतेन्द्र पाल बैस की देखरेख में संपंन हुई बैठक के दौरान सबसे पहले कानपु र में वहुचर्चित अपराधियों द्वारा आठ पुलिस कर्मियों के साथ हुई सनसनी खेज घटना की निंदा की। साथ ही उन्होंने आठ मृत पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।साथ ही षोकसभा आयोजित कर परमपिता परमेष्वर से परिजनों को धैर्यधारण करने की प्रार्थना की।वहीं उन्होंने बीजेपी सरकार को आढे हाथों लेते हुए कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह से विफल बताया।उन्होंने कहाकि प्रदेष में लगातार लूट, हत्या, बलात्कार जैसे मामलों पर सरकार लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है, जबकि प्रदेष में अपराधियों का खात्मा करने और जेल की सलाखों में भेजने का ढिढौरा पीट रही है। उन्होंने अगर अपराधियों का इन्काउंटर हो जाता तो षायद कानपुर में ये पुलिस कर्मियों के साथ इतनी बडी वारदात कतई घटित नहीं होती, जब सरकार में खाकी ही सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी कैसे सुरक्षित होगा, यह सभी की समझ से परेह है।
वाइट-।