सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर सरकार के निर्देशन में11वी एन डी आर एफ वाराणसी टीम लखनऊ टीम के कमांडेड श्री आलोक कुमार सिंह के आदेशानुसार प्रतिक्रिया केंद्र टीम निरीक्षक अब्दुल्ला खान के नेतृत्व में बिकास खण्ड रेउसा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेउसा, अजजे पुर,गोविंदा पुर,असईपुर, मल्लापुर,काशीपुर,अंधपुर आदि जगहों पर कैम्प लगाकर स्कूल के बच्चो,गांव के ग्रामीणो को भूकम्प के बारे में विस्तृत जानकारी लोगो को दी गई।25सदस्यीय टीम ने बाढ़ व भूकम्प से बचाव कैसे करे।भूकम्प आने पर मकान के खिड़की दरवाजा खोल कर रखे,सर को ढक लेना चाहिए,पेड़ पौधों से दूर रहकर खुले मैदान का सहारा लेना चाहिए।रक्त संचार के तरीके बताए।स्कूल के समस्त टीचर,व टीम के लोग उपस्थित रहे।