जिला प्रशासन आदमखोर कुत्तो के आगे नतमस्तक नही टल रहा है बच्चों की मौत का सिलसिला
रिपोर्ट :- अनूप पाण्डेय
जगरूपता अभियान बना सफेद हाथी
सरकार के सुरक्षा के दावे हो रहे फेल लगातार मौत के साये में घुट घुट कर जीने को मजबूर है बच्चे
आदमखोर कुत्तो का नही थम रहा आतंक दहशत में है ग्रामीणों के नौनिहाल
आदमखोर कुत्तो से 15 बच्चों की हो चुकी है मौत 100 से अधिक है घायल
एंकर
सीतापुर जिले में थाना तालगांव परसेंडी क्षेत्र के रमुवपुर गांव खेत में छः आदमखोर कुत्तो ने उस समय हमला बोल दिया जब उसका पिता अपने खेत पर पम्पिंग सेट द्वारा सिचाई कर रहा था सुरेश ने देखा की उसका पांच वर्ष का लड़का सिचाई कर रहे पाइप के पास छः आदमखोर कुत्तो द्वारा बुरी तरह से नोच रहे है फावडा लेकर दौड़ने पर मेरे बच्चे को छोड़ कर भाग गये उनका मुँह लम्बा भयानक शक़्ल लगते थे ।
बाइट :- सुरेश घायल बच्चे का पिता रमुवपुर गांव