सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सेवता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर सेवता विधानसभा में सरकार की योजनाओं को बताने के लिए एक भव्य रैली का आयोजन भाजपा नेत्री तथा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्षा अधिवक्ता एवं प्रोफेसर जया सिंह जी तथा हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष रामेन्द्र शुक्ला की उपश्थिति में कार्यक्रम संयोजक ज्ञानेश शुक्ला जी के संयोजन में हुआ। रैली की शुरुआत सेवता स्थित मां सोनासरि मंदिर से रेवसा चौराहा स्थित हनुमान मन्दिर तक हुआ ,जिसमे राजकुमार तिवारी(मंडल अध्यक्ष ,सेवता,जीतू बाजपेई, चंद्र प्रकाश सिंह,सत्येंद्र सिंह,राजन शुक्ला,गौरव त्रिपाठी,ग्राम प्रधान राजाराम अवस्थी,महेश लोधी,राजू अवस्थी,सतीश अवस्थी,मोहित सक्सेना,रआम पुर मथुरा मंडल अध्यक्ष(युवा मोर्चा),सत्य प्रकाश मिश्र इत्यादि के साथ सैकड़ों की संख्या में बाइक के साथ कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही। जया सिंह ने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब अब से लग जाये अपने अपने क्षेत्रों में ,तथा सरकार की हर योजना का लाभ हर व्यक्ति को मिले ,इसके लिए हम सबका साथ आप लोगो के बगैर पूरा नही होगा,अतः आप सभी लोग अब लगकर सरकार को मज़बूत करने का कार्य कीजिये ।। कार्यक्रम संयोजक ज्ञानेश शुक्ला की इस रैली की सभी पादाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बहुत प्रसंशा की ।।।