कैसे एक इंजीनियर बना देश का सबसे बड़ा जादूगर:”न्यूज़ वन इंडिया से ओ.पी शर्मा की ख़ास मुलाक़ात
लखनऊ, टीम न्यूज़ वन इंडिया। देश के महानतम जादूगरों में से एक, जादूगर ओ.पी शर्मा ने की न्यूज़ वन इंडिया से ख़ास मुलाक़ात। देश की जनता को जादू से अन्धविश्वास पैदा करने वाले लोगो से सतर्क रहने का सन्देश दिया। सरकार से जादू को पाठ्यक्रम में जोड़ने का विनम्र निवेदन किया। ताकि बचपन से लोग जादू को समझे और अन्धविश्वास से दूर रहे.