सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां क्रय केंद्र पर गेहूं खरीद शरू किसानो से खरीदा गया लगभग 2800 सौ कुंतल गेहूं पिसावां क्षेत्र के साधन सहकारी समिति मुड़ा कला के सचिव कमलेश शुक्ला ने बताया कि क्रय केंद्र पर 6 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू की गई थी अब तक लगभग 2800 सौ कुंतल गेहूं किसानों से की खरीदा जा चुका है सरकार द्वारा किसानों को समर्थन मूल्य 1734 रुपये में खरीदा जा रहा है।