सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर हरगाँव केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने हेतु नौनेर गाँव का दौरा प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन निवेदिता शुक्ला ने किया।योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन की जानकारी हेतु ग्रामसभा वासियों से विस्तृत जानकारी ली इस हेतु उन्होंने विद्यालय में चौपाल लगाई तथा योजनाओं की वास्तविक मूर्त रुप देने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर उनके साथ जिलाधिकारी सीतापुर शीतल वर्मा , उप जिलाधिकारी सदर प्रभा कांत अवस्थी ,पुलिस क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार ,तहसीलदार सदर दिनेश कुमार, जिला विकासअधिकारी ,जिला पूर्ति अधिकारी,जिला गन्ना अधिकारी डी सी मनरेगा ,खंड शिक्षा अधिकारी हरगाँव पुष्पेन्द्र जैन व थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय व ग्राम प्रधान कृष्णा देबी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।