नई दिल्ली। प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने देश को चमकता भारत की श्रेणी में ला खड़ा किया है और यही वजह है कि दुनिया भारत को अब संभावनाओं के केंद्र के रूप में देख रही है। मोदी ने एक अंग्रेजी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, जहां तक भारत की आर्थिक विकास की बात है तो एक समय यह बड़ी चिंता का विषय था।
2013-14 में इसे‘कमजोर पांच’ के रूप में जाना जाता था। लेकिन आज भारत की आर्थिक नीति को शाइनिग स्टार के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि यह अपने आप में एक बड़ी चीज है। पिछले तीन वर्षो से भारत ने सभी क्षेत्रों में शानदार उपलब्धि हासिल की है और इसी कारण दुनिया का ध्यान हमारी ओर आकर्षित हुआ है। अब विश्व भी मानने लगा है कि भारत एक उभरता क्षेत्र है।
प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे सत्ता में आने के बाद से भारत ने इज आफ डूइंग बिजनेस में 42 स्थानों का छलांग लगाया है। यह अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश भी 30 बिलियन डॉलर से बढक़र 62 बिलियन डॉलर का हो गया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक समेत तमाम एजेंसियों ने भारत सरकार के फैसलों की तारीफ की है।