28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

सरकार ने वार्ता का दिया निमंत्रण, जयपुर आएंगे किरोड़ी सिंह बैंसला

जयपुर। राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को सरकार ने सोमवार को जयपुर में शाम साढ़े पांच बजे गुर्जर समाज को आरक्षण दिए जाने के क्रम में वार्ता के लिए आमंत्रित किया है। बैंसला के साथ गुर्जर समाज के नेता भी इस बैठक में भाग लेंगे। सचिवालय में आयोजित इस बैठक में सरकार की ओर से पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी एवं हेमसिंह भड़ाना के साथ ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बैठक में सम्मिलित होंगे।
कर्नल बैंसला के अड्डा गांव में महापंचायत के ऐलान के बाद सरकार ने गुर्जरों के साथ टेबल पर वार्ता करने की यह पहल की है।
जिला मजिस्ट्रेट संदेश नायक ने कर्नल बैंसला को पत्र भेजकर इसकी सूचना दी है। कर्नल किरोडीसिंह बैंसला समाज के पंच-पटेलों व संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से चर्चा के बाद सरकार के वार्ता के प्रस्ताव पर निर्णय लेंगे।
दूसरा गुट, मौरोली में महापंचायत पर अड़ा
इधर गुर्जर समाज का दूसरा गुट बयाना के मौरोली में पंचायत पर अड़ा हुआ है। लोगों ने रविवार को वेयर हाउस रोड स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता बुलाकर कहा कि गुर्जर समाज आरक्षण के मुद्दे पर एक है, लेकिन कर्नल बैंसला और उनकी संघर्ष समिति के आरक्षण आंदोलन के तरीके से वे सहमत नहीं हैं, क्योंकि आंदोलन के दौरान जो हिंसक घटनाएं घटती हैं, उनका बयाना क्षेत्र के लोगों को खामियाजा उठाना पड़ता है।

इस दौरान यादराम गुर्जर, पूर्व सरपंच विजयराम, रिटायर्ड थानेदार हरकिशन, दयाराम गुर्जर, पूर्व सरपंच रामजीलाल, अभय सिंह, मुकुट मौरोली, हरज्ञान पीपर्रा, श्रीलाल तंवर, दरब पटेल, अभय सिंह, मुकुट मौरोली, मानसिंह, महजर पटेल, सुगरसिंह, राजाराम सहित गुर्जर समाज के करीब चार दर्जन लोग मौजूद रहे।
पुलिस फोर्स आई
गुर्जर महापंचायत के दौरान कानून व शांति व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस फोर्स का पहुंचना शुरू हो गया है। सीओ हिमांशु शर्मा ने बताया कि महापंचायत के दौरान कानून व्यवस्था के लिए बयाना क्षेत्र में आरएसी की चार कंपनियां बुलाई गई हैं। जिनमें से फिलहाल दो कंपनियां पहुंच चुकी हैं।

वहीं अधिकारियों का भी पहुंचना शुरू हो गया है। अतिरिक्त जाब्ते को कस्बा के विभिन्न धर्मशालाओं व होटलों में ठहराया गया है। वहीं धाधरैन व खेरिया मोड में भी जवान लगाए गए हैं। इसके अलावा रेलवे पुलिस स्पेशल फोर्स की एक कंपनी भी रविवार को बयाना पहुंच गई।
गुर्जरों के साथ वार्ता से पहले फार्मूला बताए सरकार
राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह गुर्जर ने सरकार की ओर से वार्ता के प्रस्ताव पर कहा है कि वार्ताएं इससे पहले भी अनेक बार हो चुकी हैं, लेकिन सरकार इस बार यह बताए कि उनके पास गुर्जर समाज के आरक्षण के लिए कौनसा फार्मूला है।

वार्ता में जाने को लेकर सोमवार को गुर्जर समाज के पंच पटेलों और जनप्रतिनिधियों की बैठक है जिसमें तय किया जाएगा कि वार्ता में जाना है या नहीं और जाना है तो सरकार के पास कौनसा नया फार्मूला है। उन्होंने कहा कि समाज सरकार के साथ वार्ता के खिलाफ नहीं है लेकिन अब हल निकलना चाहिए गुर्जर आरक्षण का। इसके लिए ओबीसी का वर्गीकरण कर सरकार समाधान कर सकती है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें