सीतापुर-अनूप पाण्डेय, सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र में आज पुलिस एक पन्द्रह हजार इनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया जो एक सराहनीय कार्य है जिसकी क्षेत्र वासी अत्यंत प्रसंशा कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम सदरपुर थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह मय हमराही पुलिस बल के साथ चौका नदी पर मूर्ति विसर्जन के बाद मौजूद थे तभी मुखबीर की सूचना पर ग्राम बलसिंह पुरवा रमद्वारी के बीच स्थित चकमार्ग पर रात्रि के दस बजकर पैतालीस मिनट पर 15 हजार का इनामी अभियुक्त नाजिम पुत्र हसन अहमद को उसी जगह पर एक अदद तीन सौ पन्द्रह बोर तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया जिसे जेल भेजा जा रहा है।सदरपुर थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि अभियुक्त नाजिम पर आधा दर्जन से अधिक अभियोग लूट, नकबजनी, गोवध गैंगस्टर आदि पंजीकृत है तथा नाजिम एक वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहा था इसकी गिरफ्तारी पर पन्द्रह हजार का पुरस्कार था। आज गिरफ्तार कर लिया गया है।और जेल भेजा जा रहा है।इस अपराधी की गिरफ्तारी से आम जनता में सराहना की जा रही है।