सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा में
सोमवार को जनपद सीतापुर के रेउसा बिकास खण्ड के अकसोहा रंगवा मार्ग पर नवनिर्मित श्री रघुनाथ जी एकेडमी स्कूल का उद्घाटन माननिय मुख्य अतिथित सेवता विधायक ज्ञानतिवारी जी के द्वारा सरस्पस्वती दीप प्रज्वलित माल्यापर्ण कर फीता काटकर किया गया।एकेडमी स्कूल के इस विशाल उद्घाटन कार्यक्रम की अधयक्षता शिक्षा के जगत कर्णधार गुरु गांजरीय क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले भाजपा के पूर्व विधायक किशोरीलाल शुक्ल की अगुवाई में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथति सेवता विधायक ज्ञानतिवारी, जिले के विशिशट अतिथित के रूप में विनय पाठक, एसडीएम बिसवा अतुल प्रकाश सर वास्तव,सीओ बिसवा तौकीर अहमद,स्कूल प्रवन्धक राधारमण मिश्र, स्कूल निर्माणाधीन सम्पति मिश्र, रेउसा के खंड शिक्षा अधिकारी विनय मिश्र, रेउसा सीएचसी अनंतकुमार मिश्र, डॉ0अनूप पांडे, राजकुमार मिश्र, रमाकांत अवस्थी,भावना मिश्र, विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश मिश्र, प्रधानाचार्य दिलीप कुमार सिंह,गोपाल कृष्ण राविन मिश्र, रमेश चन्दअवस्थी,महेश मंच संचालन संदीप मिश्रा द्वारा किया गया विकास खण्ड के समस्त गण मान्य लोग उपस्थिति रहे।