शमी खान
जनपद वासियों को सरस्वती मेडिकल काॅलेज में ही कोविड-19 के तहत एल-01, एल-02 हेतु 06 वेन्टिलेटर, 02 डापलेस मशीन, आई0सी0यू0, आॅक्सीजन, 14 वाइसेव तथा दो एच0एफ0एन0सी0 की व्यवस्था:
स्वतंत्र प्रभात उन्नाव जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने जनपद के कोरोना पाॅजिटिव व्यक्तियों हेतु आज सरस्वती मेडिकल कालेज में दो डायलेसेस मशीन का उद्दघाटन किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित चिकित्सा विशेषज्ञयों एवं पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि कोविड-19 में सरस्वती मेडिकल कालेज के निदेशक डा0 सौरभ कमर, महा प्रबन्धक डा0 मनोज सिसोदिया, डा0 हिमांशु खत्री आदि टीम को बधाई देते हुये कहा कि कोविड-19 में कोरोना वायरस से बचाव हेतु इस टीम ने बढ़ चढकर सहयोग किया है। ये टीम सच्चे विजेता के रूप में उभर कर आयी है। संक्रमण जब से शुरू हुआ है सरस्वती मेडिकल काॅलेज को ही कोरनटाइन सेंटर एल0-01 एल-02 बनाकर पूरी मेहनत के साथ कार्य किया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि सरस्वती मेडिकल काॅलेज में सबसे पहले 20 बेड़, से शुरूआत कर 100 बेड की व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि जनपद में कोरोना पाॅजिटिव हेतु डायलेसेस की व्यवस्था न होने के कारण समय से गम्भीर संक्रमित रोगियों को इलाज न होेने के कारण प्रयास करके काॅफी कम समय में 02 डायलेसेस मशीन की व्यवस्था सरस्वती मेडिकल काॅलेज के निदेशक डा0 सौरभ कमर ने कराकर जनपद के लिये एक आश्चर्य जनक कार्य किया है। सरस्वती मेडिकल काॅलेज का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की लडाई में किसी की मृत्यु पैसे के अभाव में नही होनी चाहियें। हम सभी का कर्तव्य है कि हर सम्भव संक्रमित की जान बचाने का पूरा प्रयास हो ताकि आगामी आने वाली पीढ़ी इन प्रयासों से सबक ले और आने वाले समय में होने वाली चुनौतियों का सामना असानी से कर सके।
जिलाधिकारी जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व कम से कम कोरोना से मृत्यु हो इसको लेकर लाॅकडाउन के प्रारम्भ होने से अब तक लगातार कोविड-19 के तहत जनपद वासियों के लिये भरसक प्रयास कर रहे है। एल0-01,एल-02 स्तर के इलाज हेतु जनपद से बाहर कोरोना पाॅजिटिव को रिफर न करना पडे़ इस हेतु जो संसाधन है उन्ही से अच्छे इलाज की व्यवस्था हो, क्योकि लखनऊ जैसे जनपद में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या अधिक होने के कारण संक्रमित व्यक्ति को कभी-कभी बेड़ नही उपलब्ध हो पाने के कारण काॅफी परेशानियों का सामना करना पडता रहा है।
उद्दघाटन समारोंह के अवसर पर सरस्वती मेडिकल काॅलेज के निदेशक सौरभ कमर ने बताया कि इस संस्थान में कोविड-19 से लडने के लिये शुरू से काफी प्रयास किया जा रहा है। एल-01, एल-02 हेतु 06 वेन्टिलेटर, 02 डापलेस मशीन, आई0सी0यू0, आॅक्सीजन, 14 वाइसेव की व्यवस्था की गई है। तथा दो एच0एफ0एन0सी0 की व्यवस्था है, जो संजीवनी की तरह कार्य करती है। प्लाजमा थेरेपी चलाने का प्लान है, आर0टी0आर0सी0 मशीन का क्रय कर लिया गया है जो कुछ ही दिनों में जांच का कार्य भी प्रारम्भ हो जायेगा। उन्होेंने बताया कि डापलेस मशीन की व्यवस्था हो जाने से कोरोना वायरस की जंग से लडने में काफी मदद मिलेगी।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 एल0डी0 मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन कर आये हुये आगन्तुको का धन्यवाद ज्ञापित किया। उद्दघाटन के अवसर पर कर्नल डा0 के0के0 राय, डा0 प्रमोद कुमार-कोविड-19 नोडल अधिकारी उ0प्र0 शासन, डा0 वी0के0 गुप्ता उप मुख्य चिकित्साधिकारी/एल-02 नोडल अधिकारी, डा0 जे0आर0 सिंह सर्विलांस अधिकारी, ड0 मधु ताम्बे उप निदेशक सूचना आदि उपस्थित थे।