सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मॉडल हाउस लखनऊ में मातृ शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका विषय श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान था, जिसमें अतिथि परिचय प्रधानाचार्य श्रीमान रामसागर तिवारी जी द्वारा करवाया गया, अतिथियों का परिचय श्री देवेन्द्र जी ( प्रांत के अभियान प्रमुख सह प्रांत मंत्री वि ० हि ० प ०) , श्री योगेश जी ( पश्चिम भाग अभियान प्रमुख दक्षिण संभागीय उपाध्यक्ष वि ० हि ० प ०) एवम् श्रीमती चित्रा जी ( राष्ट्रीय सेविका भाग कार्यवाहिका सदस्या) जिसमें सभी अतिथियों द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान से संबंधित विभिन्न जानकारी सभी माताओं को दी गई। और उनसे आग्रह किया कि वे इसमें अपना पूर्ण सहयोग करें, कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती कल्पना जी थी।