स्लग –
एंकर – सराय नदी को साफ करने का नगर भाजपा विधायक राकेश राठौर ने उठाया है बीड़ा एक अक्टूबर से लगातार चलता आ रहा सराय नदी का सफाई कार्यक्रम नदी का सफाई अभियान नगर विधायक ने उठाया है बीड़ा जिसके लिए मुख्यमंत्री जी से मिलने की भी कही बात नगर विधायक राकेश राठौर ने की एक नई पहल सरायन नदी के साफ होते ही सीतापुर शहर को मिलेगी एक नई दिशा एक नई उमंग लोगों को मिलेगी कई समस्याओ से निजात
जानकारी के अनुसार नगर भाजपा विधायक राकेश राठौर ने पिछले वर्ष नदी की थोड़ी सी खुदाई में मीले स्रोतो से लगाया था अनुमान जल प्रवास से नदी अपने बैग से बह सकती है व सरायन नदी का पानी कम नहीं पड़ेगा इसी क्रम में सराय नदी का सफाई अभियान शुरू किया गया जिसके चलते आज सराय नदी एक नई लुक में दिखने लगी वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए नगर विधायक राकेश राठौर ने बताया की सराय नदी एक बहुत ही स्वच्छ व सुंदर नदी के रूप में थी लेकिन लोगों ने इसे गंदे नाले के पानी व कूड़ा करकट से इसे पाट दिया था जिसकी वजह से नदी नाले में तब्दील हो गई थी और इसकी जमीन पर प्लाटिंग कर अवैध कब्जा भी कर लिया था इस नदी को फिर से एक नई दिशा देने के लिए हमारा प्रयास विगत 1 अक्टूबर से चल रहा है इस नदी की खुदाई रेत मिलने तक लगातार की जा रही है इसकी गहराई व चौड़ीकरण का काम चलता रहेगा जिससे इस नदी के स्रोत फिर से खुल सके और नदी अपने जल प्रवाह से अपने बैग से बह सके इस नदी को नई दिशा देने के लिए हम मुख्यमंत्री जी से भी मिलकर बात करेंगे वह अपने सीतापुर को स्वच्छ बनाने का प्रयास लगातार जारी रहेगा