28 C
Lucknow
Wednesday, April 23, 2025

सराहनीय कार्य कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच….

जितेन्द्र सिंह (विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा

आज दिनांक 26.02.2019 को श्री राम कुमार शुक्ला पुत्र देवीदयाल निवासी भौरहवा दा0 सरैंया थाना को0नानपारा जनपद बहराइच द्वारा बताया गयी कि मेरा लडका सुधीर कुमार शुक्ल उम्र 09 वर्ष व उसका दोस्त विशाल पुत्र विजय कुमार शुक्ला उम्र 06 वर्ष घर से स्कूल गये थे जहां से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उठा कर ले कर चले गये है । इस सूचना को श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौरव ग्रोवर महोदय को अवगत कराया गया जिसके उपरान्त श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गुमसुदा बच्चो के साकुशल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया । इसके उपरान्त अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बहराइच श्री रविंद्र कुमार सिंह महोदय व क्षेत्राधिकारी नानपारा श्री अरुण चंद्र महोदय के कुशल निर्देशन में मुझ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा मनोज कुमार मिश्र के द्वारा मय हमराह के तत्काल मौके पर पहुंच कर आवश्यक जानकारी एकत्र करते हुए क्षेत्र में तालाश किया गया । तालाश करते हुए ग्राम नौरत्तम पुर थाना खैरीघाट जनपद बहराइच पहुंचा जहां पर गुमशुदा बच्चे सुधीर कुमार शुक्ल अपने साथी के साथ अपने जीजा (लाला राम पुत्र प्रताप) के घर मौजूद थे, दोनो बच्चो से पूछ ताछ किया गय तो बताये कि दुकान से 1 रुपया पोपो (चिप्स) लेकर घर वापस आया।मेरी माँ द्वारा 4 रुपया वापस ले लेने व डांटने से हम नाराज होकर अपने साथी के साथ यहां चले आये हैं । बच्चो को उनके पिता को बुलाकर उनकी सुपुर्दगी में दिया गया ।
बरामद बच्चो का विवरण –
 सुधीर कुमार शुक्ल पुत्र राम कुमार शुक्ला उम्र 09 वर्ष
 विशाल पुत्र विजय कुमार शुक्ला उम्र 06 वर्ष ।
रिस्क्यू करने वाले अधिकारी/कर्मचारी

1. प्रभारी निरीक्षक श्रीमनोज कुमार मिश्र थाना को0नानपारा बहराइच ।।
2. हे0का0 बाबूराम यादव
3. हे0का0 प्रभुनाथ तिवारी
4. का0 पंकज यादव
5. का0 संजीव कुमार

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें