28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

सरोजनीनगर सड़क हादसे में छात्रा की दर्दनाक मौत, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज!

लखनऊ ,NOI । राजधानी के सरोजनीनगर इलाके में आर्यकुल कॉलेज फार्मेसी एंड रिसर्च कॉलेज जा रही फर्मेशी रिसर्च की छात्रा को ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही छात्रा सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई, मौके पर मौजूद छात्रों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से पुलिस छात्रा को ट्रॉमा सेंटर ले गई जहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही छात्रों ने कॉलेज के सामने सड़क पर मुआवजे प्रदर्शन शुरू कर दिया, छात्र मुआवजे और कॉलेज के सामने स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर शांतिपूर्व प्रदर्शन कर रहे थे।
तभी मौके पर पहुँची सरोजनीनगर पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। छात्रों ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी सुधाकर पांडेय ने उनसे बात करने के बजाय लाठीचार्ज करवा दिया, लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हो गए हैं, पुलिस के इस रवैये से छात्र और कॉलेज प्रशासन बेहद नाराज है।

पूरा घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक, सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के बिजनौर में आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज फार्मेसी एंड रिसर्च स्थित है। कॉलेज में मंगलवार सुबह फार्मेसी रिसर्च प्रथम वर्ष की छात्रा शिल्पी रावत (18) पढ़ने के लिए जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह करीब 9 बजे छात्रा जैसे ही कॉलेज के लिए अपनी स्कूटी लेकर मुड़ी उसी समय तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी।, टक्कर लगते ही छात्रा सड़क पर गिरकर घायल हो गई।
यह देख छात्रों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
छात्रा ने अगर हेलमेट लगाया होता तो उसकी जान बच सकती थी।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मौत की खबर मिलते ही मचा कोहराम
छात्रा की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया।साथी की मौत पर सहयोगी छात्रों ने कॉलेज के सामने सकड़ जाम कर दी और प्रदर्शन करने लगे। इसकी सूचना पुलिस को हुई तो भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। छात्रों ने बताया कि वह छात्रा को मुआवजा देने, ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई करने, कॉलेज के सामने सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवाये जाने की मांग को लेकर शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों का आरोप है कि थाना प्रभारी सरोजनीनगर सुधाकर पांडेय ने उनकी बात सुने बगैर लाठीचार्ज करवा दिया। इस लाठीचार्ज से वहां भगदड़ मच गई और कई छात्र चोटिल हो गए।
घंटों चले प्रदर्शन के बाद पुलिस ने स्थिति को काबू में किया। थाना प्रभारी ने बताया की छात्रों ने सड़क जाम कर रखी थी वह उग्र प्रदर्शन कर रहे थे।
इसलिए स्थिति को काबू में करने और उन्हें वहां से हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें