लखनऊ, मो इरफ़ान शाहिद । राजधानी लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से निर्दलीय और लोकप्रिय प्रत्याशी रूद्र दमन सिंह उर्फ बब्लू विकास के मुद्दे पर इस सीट से ताल ठोक रहे हैं। क्षेत्र के लोकप्रिय और जुझारू नेता की छवि वाले रुद्रदमन सिंह पिछले बार भी निर्दलीय लाडे थे लेकिन चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे। देखने वाली बात तो यह है कि निर्दलीय उम्मीदवार होने के बावजूद बब्लू ने यहाँ से 41813 हासिल किये।
लोगों की ज़ुबान पर है इस नेता के चर्चे और करते हैं तारीफ!
जी हां, जब सरोजनी नगर की ग्राउंड रियलिटी जानने की कोशिश की तो लोगों की जुबां पर उनकी तारीफ के अलावा और कुछ न था। अफ़सोस की बात तो यह है कि रुद्रदमन सिंह को किसी भी पार्टी से टिकट नहीं मिलता है, शायद यही एक कारण हो सकता है इनकी हार का। बब्लू ने सभी पार्टियों पर इलज़ाम लगाते हुए कहा कि, ‘न मेरे पास इतना पैसा था और न ही मैं टिकट खरीद सकता था’।
इस विधानसभा के लोगों की जुबां पर यह बात तो बार बार आती है कि, अगर रुद्रदमन सिंह किसी भी पार्टी से लड़ जाएँ तो जीत पक्की है।
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि पार्टियों की नज़र ऐसे प्रतियाशियों पर नहीं पड़ती है जो पैसे से टिकट नहीं खरीद सकते है।