नई दिल्ली, एजेंसी। सर्कस दिखाना भी किसी खतरनाक खेल से कम नहीं है। कभी-कभी सर्कस दिखाने वाले को भी खतरनाक स्टंट्स करने पड़ते हैं। अगर आपको लगता है कि सर्कस का मतलब केवल मनोरंजन होता है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इस आदमी की हालत देखकर सर्कस के कारनामें देखना भूल जाएंगे। ये घटना वियतनाम की है।
जब एक आदमी को मगरमच्छ के साथ स्टंट दिखाना महंगा ही नहीं बल्कि बेहद महंगा पड़ गया। आदमी भाग्यशाली था जो अपनी जान गंवाने से बाल बाल बचा। दरअसल इस आदमी को मगरमच्छ के मुंह में अपना सिर डालकर स्टंट दिखाना था लेकिन ऐन मौके पर ही मगरमच्छ भड़क गया और आदमी की ऐसी जगह वार किया कि वह दर्द से बेहाल हो गया।
उस भड़के हुए मगरमच्छ का सारा गुस्सा आदमी के मुंह पर निकला। सारे दर्शक चिल्लाने लगे, क्योंकि आदमी का मुंह खुन से लाल हो गया था। जो भी हो लेकिन अपना सिर अगर मगरमच्छ के मुंह में कोई भी डालेगा तो अंजाम कुछ ऐसा ही होगा…