28 C
Lucknow
Friday, October 4, 2024

सर्पदंश से किसान की मौत।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, सुनील वर्मा /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अढ़िहापुर मजरे दिबियापुर शौच के लिए जा रहे युवक को जहरीले सांप द्वारा डस लिए जाने से कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया
जानकारी के अनुसार सदरपुर के अढ़िहापुर सरबजीत पुत्र जगमोहन उम्र 26वर्ष कल शाम लगभग आठ बजे शौंच करने के लिए खेत की ओर जा रहा था।तभी रास्ते में किसी जन्तु ने उसके पैर में काट लिया उसके बाद सरबजीत वहां से किसी तरह घर आया सरबजीत ने घर वालों को बताया कि किसी जन्तु ने उसके पैर में काट लिया है। घर के सदस्यों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को फ़ोन किया। घर वाले एम्बुलेंस से बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने सरबजीत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें