सीतापुर-अनूप पाण्डेय,जाग्रत मिश्रा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
सिधौली कोतवाली अंतर्गत भिठौरा गांव में शौच गयी एक 15 वर्षीय लड़की की सांप के डसने से मौत हो गयी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रिंकी 15 वर्ष पुत्री छोटेलाल यादव निवासी भिठौराशौच के लिए गांव के बाहर गयी खेतो में गयी थी।
तभी उसे किसी जहरीले सर्प ने काट लिया।परिजनों द्वारा कस्बे के एक निजी अस्पताल में ले गए जहाँ दे चिकित्सक ने जवाब देदिया पर परिजन उसे लख़नऊ ले जाने की तैयारी कर रहे थे तभी उसकी मौत हो गयी ।